Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत के कहने पर फेसबुक ने उठाया यह बड़ा कदम

हमें फॉलो करें भारत के कहने पर फेसबुक ने उठाया यह बड़ा कदम
, मंगलवार, 17 मार्च 2015 (12:30 IST)
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने जुलाई दिसंबर 2014 की अवधि में भारत सरकार के आदेश पर सबसे ज्यादा 5,832 सामग्री हिस्सों को अपनी वेबसाइट से हटाया है। इसमें धर्मविरोधी सामग्री तथा भड़काउ भाषण शामिल हैं।

फेसबुक का कहना है कि आलोच्य अवधि में विभिन्न प्रकार की सामग्री को हटाने अथवा उस पर रोक लगाने के बारे में सबसे अधिक आग्रह भारत सरकार से मिले। कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय वाली इस कंपनी का कहना है कि जुलाई से दिसंबर 2014 के दौरान उसने 5,832 सूचना सामग्री को ‘प्रतिबंधित’ किया।

कंपनी का कहना है कि देश की प्रवर्तन एजेंसियों तथा इंडिया कंप्यूटर एमरजेंसी रेस्पोंस टीम के कहने पर यह कदम उठाया गया है। फेसबुक ने रपट में यह खुलासा किया है। इस लिहाज से भारत के बाद तुर्की का नंबर आता है जिसने 3,624 सूचना सामग्री को प्रतिबंधित कराया। इस सूची में जर्मनी से प्राप्त आग्रहों की संख्या 60, रूस की 55 व पाकिस्तान की 54 है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi