Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब फेसबुक दिलवाएगा आपको तलाक!

हमें फॉलो करें अब फेसबुक दिलवाएगा आपको तलाक!
, बुधवार, 8 अप्रैल 2015 (10:42 IST)
फेसबुक लोगों की जिंदगी में इस कदर अपनी जगह बना चुका है कि जिंदगी का कोई भी वाकया अब फेसबुक से अधूरा नहीं रहा। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें फेसबुक मैसेज के जरिए एक महिला ने अपने पति को तलाक के लीगल पेपर भेजे।
अमेरिका के मैनहट्टन कोर्ट के एक जज ने पति से संपर्क करने के प्रयास में विफल रही ब्रुकलिन की एक नर्स को अपने पति को फेसबुक के जरिए तलाक के दस्तावेज भेजने की मंजूरी दी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह फैसला अन्य लोगों के लिए कानूनी मिसाल बनेगा या नहीं।
 
एल्लानोरा बेदू (26) नाम की महिला का विक्टर सेना ब्लड-जराकू से साल 2009 में एक सादे समारोह में विवाह हुआ था। बाद में उसने घानी की परंपरा के अनुसार विवाह से मना कर दिया, जिसका उसने पत्नी से वादा किया था। इसके बाद उसने किसी को बताए बिना अपार्टमेंट छोड़ दिया।
 
हालांकि इस दौरान फेसबुक पर वह समय-समय पर पत्नी से संपर्क में रहा। न्यायालय में दाखिल याचिका में कहा गया है कि ब्लड-जराकू कोई काम नहीं करता। उसके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस है और न ही रहने का कोई स्थायी ठिकाना।
 
सुनवाई पूरी होने बाद अपना फैसला सुनाते हुए न्‍यायधीश मैथ्‍यू ने कहा कि, अपनी तरह का अनोखा केस होने की वजह से अदालत महिला को फेसबुक में संदेश के माध्‍यम से तलाक के कागजात पति तक पहुंचाने की इजाजत देता है। उन्‍होंने कहा कि फेसबुक पर महिला को यह संदेश हफ्ते में एक बार और तीन हफ्तों तक लगातार भेजना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi