Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस डेटिंग वेबसाइट के दीवाने हैं विवाहित भारतीय

हमें फॉलो करें इस डेटिंग वेबसाइट के दीवाने हैं विवाहित भारतीय
, शुक्रवार, 5 जून 2015 (11:18 IST)
भारत में लोग शायद रंगीले मिजाजे के ज्यादा होते हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में एक सर्वे की रिपोर्ट बता रही है। प्यू रिसर्च सेंटर के द्वारा हाल में किए गए सर्वे में पाया गया है कि भारत के 62 प्रतिशत लोगों को अपनी वैवाहिक जिंदगी के बाहर संबंध बनाने में कोई ऐतराज नहीं है। 
अब एक और बड़ी खबर सुन लीजिए हाल ही में एक फ्रांस की वेबसाइट ने वैवाहिक जीवन के बाहर संबंध बनाने वालों के लिए एक साइट बनाई है और इस साइट में विजिट करने वाले अधिकतर लोग भारतीय हैं। यह वेबसाइट दावा करती है कि वह विश्व की पहली एक्ट्रामार्शियल डेटिंग साइट है जो महिलाओं के द्वारा बनाई गई है। इस वेबसाइट का नाम ग्लीडन डॉट कॉम है। 
 
इस साइट में आप विश्व के सभी कोनों से विवाहित पुरुषों व महिलाओं से मिल सकते हैं। इस साइट के कुछ नियम भी हैं, मतलब जब साइट पूछे कि, आप शादी शुदा हैं या नहीं तो आपको सही बताना होगा। 
 
दरअसल इस वेबसाइट को बनाने वाले बताते हैं कि उन्होंने इस वेबसाइट को इसलिए बनाया है ताकि वह जान सकें कि आखिर ऐसी कौन सी बात है जिसकी वजह से इंसान अपनी शादी के बाहर संबंधों में भटक जाता है। 
 
इसको समझने के लिए हमने साइट पर दो प्रोफाइल बनाई हैं। इन प्रोफाइल में फोटोग्राफ्स नहीं लगाए गए हैं। इन दोनों की उम्र 30 साल बताई गई है और उनके रहने का स्थान मुंबई बताया गया है। 
 
हमने पाया कि जो हमारी पुरुषों की प्रोफाइल है उसमें किसी ने अपनी रुचि नहीं दिखाई बल्कि महिला की प्रोफाइल में रिक्वेस्ट का तांता लग गया। लगभग एक सप्ताह तक हमने हमारी साइट पर विजिट करने वाले पुरुषों की गतिविधियों पर नजर रखी। इससे साफ जाहिर होता है कि पुरुष अपनी शादी शुदा जिंदगी के बाहर संबंध बनाने के ज्यादा इच्छुक होते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi