Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय मोबाइल बाजार में छाई है बहार

हमें फॉलो करें भारतीय मोबाइल बाजार में छाई है बहार
, बुधवार, 19 अगस्त 2015 (18:27 IST)
नई दिल्ली। डाटा सेवाओं के इस्तेमाल में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर इस वर्ष भारतीय मोबाइल सेवाओं का बाजार 4 प्रतिशत बढ़कर 21.4 अरब डॉलर का हो जाएगा। शोध सलाह देने वाली कंपनी गार्टनर ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है।
कंपनी का मानना है कि इस वर्ष भारत में मोबाइल कनेक्शनों की संख्या पिछले साल के 83 करोड़ 70 लाख की तुलना में 5 प्रतिशत बढ़कर 88 करोड़ तक पहुंच जाएगी। गार्टनर का मानना है कि डाटा सेवाओं में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी और यह इस वर्ष 65 लाख डॉलर का हो जाएगा। 
 
कंपनी का कहना है कि टैबलेट, नोटबुक, सेलुलर मोडम जैसे डाटा उपकरणों में सेलुलर सेवाओं का प्रचलन बढ़ रहा है। कंपनी का कहना है कि भारत में मोबाइल डाटा प्रदाताओं के लिए काफी अवसर है जबकि संचार सेवा प्रदाताओं (सीएसपी) को डाटा आंकलन पर केन्द्रित कर नए आयाम ढूंढने होंगे। इसके अलावा वर्तमान में सीएसपी जो सेवाएं मुहैया करा रही है उसको और बेहतर बनाने पर जोर देना होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi