Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुशखबर, 51 रुपए में एयरटेल दे रही है ये धमाकेदार ऑफर

हमें फॉलो करें खुशखबर, 51 रुपए में एयरटेल दे रही है ये धमाकेदार ऑफर
, सोमवार, 29 अगस्त 2016 (17:10 IST)
नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो की व्यावसायिक लांचिंग से पहले दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में कॉल एवं डाटा की दरें कम करने की होड़ जोर पकड़ती जा रही है। इसी के तहत एयरटेल ने अब मात्र 51 रुपए में 1 जीबी 3जी/ 4जी डाटा देने की पेशकश की है।
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को 1 बार 1,498 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इस रिजार्च की वैधता 1 साल होगी और इस पर 1 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा। इस डाटा के खत्म होने के बाद उन्हें हर 51 रुपए के रिचार्ज पर 1 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा। 1 साल तक उपभोक्ता कितनी ही बार इस रिजार्च का लाभ उठा सकेंगे।
 
इसी तरह के अन्य ऑफर में उपभोक्ताओं को 748 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इसके तहत भी पहले 1 जीबी 3जी/4जी डाटा लाभ मिलेगा और इसके बाद अगले 6 महीने तक 99 रुपए के प्रत्येक रिचार्ज पर 1 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा।
 
एयरटेल इससे पहले 259 रुपए में 1 जीबी 3जी/4जी डाटा दिया करती थी। 51 रुपए वाली पेशकश पर गौर करें तो प्रत्येक जीबी डाटा में 208 रुपए यानी 80 प्रतिशत की कटौती की गई है। प्रतिमाह औसतन 2 जीबी डाटा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को इससे सालभर में 50 प्रतिशत से अधिक बचत होगी। प्रतिमाह 2 जीबी डाटा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता पुराने ऑफर के तहत सालभर में कुल 6,216 रुपए डाटा पर खर्च करते हैं। अब यदि वे 1,498 रुपए का रिचार्ज करा लेते हैं तो सालभर में 24 जीबी का उनका कुल खर्च 2,631 रुपए होगा। यह पुराने खर्च की तुलना में 57.67 प्रतिशत कम होगा।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एयरटेल डाटा और कॉल रेट कम करने की एक अन्य पेशकश भी कर चुकी है। तब कंपनी ने नए पोस्टपेड उपभोक्ताओं को 999 रुपए के मासिक प्लान पर 2 जीबी 3जी/4जी डाटा तथा अनलिमिटेड कॉलिंग और पुराने उपभोक्ताओं के लिए 1,599 रुपए के मासिक प्लान पर 5 जीबी 3जी/4जी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की पेशकश की थी। 
 
इसके अलावा वोडफोन ने भी इसी तरह की पेशकश की घोषणा की थी, वहीं एयरसेल और भारत संचार निगम लिमिटेड ने भी कॉलिंग दरें कम की थीं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में खेल और खेलभावना चमकती रहे : मोदी