Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इसलिए मोबाइल में पिछड़ गई माइक्रोसॉफ्ट...

हमें फॉलो करें इसलिए मोबाइल में पिछड़ गई माइक्रोसॉफ्ट...
ओरलांदो , बुधवार, 15 जुलाई 2015 (16:05 IST)
ओरलांदो। भारत में जन्मे माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला ने कहा कि कंपनी ने यह मानकर चलते रहने की ‘एक बड़ी गलती’ की कि दुनिया में पर्सनन कम्प्यूटर (पीसी) का वर्चस्व हमेशा बना रहेगा और वह यह समझने में असफल रही कि आने वाले समय में मोबाइल फोन बड़ा प्रौद्योगिकी बदलाव होगा।
 
नाडेला ने कहा कि बीते समय में यदि कोई एक बड़ी गलती हमसे हुई है तो वह यह मानने की रही है कि आने वाले पूरे समय में पीसी (व्यक्तिगत कम्प्यूटर) ही सभी कामों का मुख्य केंद्र बना रहेगा, लेकिन बुधवार को सबसे ज्यादा उपयोग यदि किसी का है तो वह 6 इंच का मोबाइल फोन है। 
 
मैं इसे मानता हूं। नाडेला ने प्रौद्योगिकी समाचार वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा कि कंपनी कि अब आगे क्या  नया होने वाला है कंपनी इसकी खोज में है। हर किसी को भविष्य के संदर्भ में काम करना चाहिए। हमारे मामले में हम ऐसा कर रहे हैं। 

 
हम इसे विंडो के अपने नए उत्पादों में कर रहे हैं। हम ‘कांटीनम’ के फीचर के साथ इसे कर रहे हैं। यहां तक कि फोन के मामले में मैं कोई नया फोन नहीं बनाना चाहता, यहां तक कि कोई भी फोन नहीं बनाना चाहता। नाडेला ने याद किया कि 1992 में जब उन्होंने कंपनी में कदम रखा था तब यही लक्ष्य और ध्यान था कि पर्सनल कम्प्यूटर (पीसी) को हर घर और दफ्तर तक पहुंचाना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi