Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोबाइलधारी कहलाएगा अमीर आदमी!

हमें फॉलो करें मोबाइलधारी कहलाएगा अमीर आदमी!
नई दिल्ली , सोमवार, 19 अक्टूबर 2015 (12:44 IST)
नई दिल्ली। टाटा टेलीसर्विसेस और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस ने एक अध्ययन किया है जिसमें जाहिर हुआ है कि जो-जो भी परिवार कम से एक मोबाइल फोन अपने पास रखते हैं, वे ‍मोबाइलविहीन परिवारों की तुलना में 62 प्रतिशत ज्यादा समृद्ध होते हैं। निष्कर्ष 1 लाख लोगों से बा‍तचीत के आधार पर सामने आए हैं।


आर्थिक समृद्धि का यह अंतर ग्रामों की तुलना में शहरों में अधिक है। मोबाइलधारी बगैर मोबाइल फोन वालों की तुलना में 85 प्रतिशत औसतन अधिक समृद्ध हैं।

चंडीगढ़ और असम में यह अंतर और भी ज्यादा है। चंडीगढ़ तथा असम में जिन परिवारों के पास मोबाइल फोन हैं, वे बगैर मोबाइलविहीन परिवारों की तुलना में 140 प्रतिशत अधिक समृद्ध हैं।

अध्ययन के ये निष्कर्ष टाटा ने करीब 1 लाख लोगों से बातचीत के आधार पर निकाले हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi