Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या चार्जर करते हैं मोबाइल को फटाफट चार्ज

हमें फॉलो करें क्या चार्जर करते हैं मोबाइल को फटाफट चार्ज
आजकल नए-नए चार्जर बाजार में आए हुए हैं। ये नए चार्जर आपके फोन को जल्दी से जल्दी चार्ज करने का दावा करते हैं। ये चार्जर हैं क्विक, रैपिड, टर्बो, सुपरफास्ट अब आपके पास इतनी सारी वैराइटी तो उपलब्ध हो गईं अब आप बताएं कि फोन को किस चार्जर से चार्ज करना चाहेंगे, लेकिन आपको बता दें कि चार्जर चाहे आप जो खरीदें आपकी बैटरी को फुल चार्ज होने में समय लगभग उतना ही लगेगा। तो फिर सोचिए कि इतने महंगे चार्जर की आपको जरूरत क्यों पड़ती है। 

 
चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे चार्जर-
 
क्विक चार्जर आपकी बैटरी में ज़रूरत से ज़्यादा बिजली देकर सेचुरेशन प्वाइंट यानी 60-80 फ़ीसदी चार्ज तक पहुंचा देता है। इसके बाद बैटरी को 100 फीसदी चार्ज होने में थोड़ा समय लगता है। इसी चार्जर को सैमसंग और कुछ दूसरी कंपनियां अडाप्टिव पावर कहती हैं। ये जानना ज़रूरी है कि आपका फ़ोन क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है या नहीं। 
 
2013 और 2014 में बने कई फ़ोन जैसे गैलेक्सी S5, नोट-3, नेक्सस-5 क्विक चार्ज 1.0 के हिसाब से बनाए गए थे।
 
उसके बाद से चार्जिंग टेक्नोलॉजी बेहतर हुई है और अब फ़ोन क्विक चार्ज 2.0 के साथ आ रहे हैं। क्विक चार्ज 1.0 वाले फ़ोन में अगर क्विक चार्ज 2.0 लगाएंगे तो आपका फ़ोन तेज़ी से चार्ज होगा।
 
मोटोरोला नेक्सस-6 को आप क्विक चार्ज 2.0 वाले चार्जर से उसी रफ़्तार से चार्ज कर सकते हैं जैसे सैमसंग के किसी स्मार्टफ़ोन को। अब एक सवाल जो आपके दिमाग आ रहा होगा कि क्या आपको नया चार्जर लेना चाहिए कि नहीं। दरअसल जितने भी चार्जर आजकल मार्केट में आ रहे हैं सब एक तरह के हैं। इसलिए उसी चार्जर का इस्तेमाल करें जो आपके पास है। दरअसल कंपनियां अपनी मार्केटिंग करने के लिए इस तरह के चार्जर को नए-नए नाम से बेचती हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi