Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब खुद चार्ज होगा आपका मोबाइल!

हमें फॉलो करें अब खुद चार्ज होगा आपका मोबाइल!
जैसे ही आपके फोन की बैटरी डाउन होने लगती है आप प्लग की तरफ भागने लगते हैं और चार्जर नहीं हो तो और मुसीबत, लेकिन अब इस परेशानी से आपको छुटकारा मिलने वाला है। बिना पावर प्लग और पोर्टेबल चार्जर के भी फोन्स चार्ज हो सकेंगे। 
वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने नई टेक्नॉलजी विकसित की है, जो रेडियो फ्रीक्वेंसियों को पावर में बदल देगी जिससे डिवाइसेज चार्ज की जा सकेंगी। टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टेक्नोलॉजी में एक केस है जो फोन सिग्नल ढूंढने में खर्च हुई आपके फोन की 90 प्रतिशत ऊर्जा को वापस आपके फोन में डाल देता है जिससे वह 30 प्रतिशत ज्यादा चलता है।  
 
अमेरिका आधारित निकोला लैब्स ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर इस प्रॉडक्ट को सालभर के भीतर बाजार में उतार देना चाहती है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल वियरेबल टेक्नोलॉजी, एम्बेडेड सेंसर्स और मेडिकल डिवाइसेज जैसे कई अलग-अलग डिवाइसेज में किया जा सकता है जहां ज्यादा मात्रा में बिजली की जरूरत नहीं पड़ती।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi