Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देशभर में अब एक ही रहेगा आपका मोबाइल नंबर

हमें फॉलो करें देशभर में अब एक ही रहेगा आपका मोबाइल नंबर
, शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (14:24 IST)
देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियां शुक्रवार से पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) शुरू कर दी है। इससे ग्राहकों को दूसरे सर्किल में स्थानांतरित होने पर भी अपना पुराना मोबाइल नंबर बनाए रखने की सुविधा होगी।
ग्राहक उसी नंबर पर अपनी पसंदीदा की किसी कंपनी की सेवाएं ले सकेंगे। लगभग सभी आपरेटर शुक्रवार से पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी को लागू करने को तैयार हैं।

एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, रिलायंस कम्युनिकेशन और सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएन सहित सभी ऑपरेटरों ने घोषणा की कि पूर्ण एमएनपी को लागू करेंगे। 
 
राष्ट्रीय एमएनपी सेवा के लिए पहले समय सीमा 3 मई रखी गई थी। चूंकि ऑपरेटर तैयार नहीं थे इसलिए समय सीमा दो माह के लिए बढ़ा दी गई थी।  

अगले पन्ने, जानें कैसे करें एमएनपी की प्रक्रिया...
 

-  दूसरे राज्य में जाने पर अपना पुराना नंबर ही रखने के लिए एसएमएस करें 'PORT' और अपना मोबाइल नंबर और 1900 पर भेज दें।
 
- एसएमएस भेजने के बाद आपको 8 अंकों का एक अल्फा-न्यूमेरिक यूनिक पोर्टिग कोड (यूपीसी) मिलेगा।
 
- इस कोड को निर्धारित फॉर्मेट और कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ मनचाहे नेटवर्क स्टोर पर जमा कराएं। इसके अलावा फोटो, एड्रेस प्रूफ जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी जमा कराएं।
 
-  कंपनी ये चेक करेगी कि आपके मौजूदा कनेक्शन पर कोई बिल बकाया न हो। इसके बाद आपको नया सिम दे दिया जाएगा।
 
- एसएमएस से आपको बता दिया जाएगा कि नंबर पोर्ट होने में कितना वक्त लगेगा। इस दौरान चार्ज के रूप में आपके अकाउंट से 19 रुपए काट लिए जाएंगे।
 
- बताए गए वक्त पर आपको नई सिम लगानी होगी। इसके बाद आपको अपने सर्किल/नेटवर्क प्रोवाइडर के पोर्टेबिलिटी का कंफर्मेशन मिल जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi