Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आवेदन के बाद 48 घंटे में आपके हाथों में होगा पैन कार्ड

हमें फॉलो करें आवेदन के बाद 48 घंटे में आपके हाथों में होगा पैन कार्ड
, बुधवार, 22 अप्रैल 2015 (14:48 IST)
नई दिल्ली। सरकार  जल्द ऐसी सुविधा शुरू करने जा रही है इससे आपका पैन कार्ड आवेदन के बाद सिर्फ 48 घंटे में जारी कर दिया जाएगा।

खबरों के मुताबिक जल्द पैन जारी करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा शुरू होगी। इसमें आवेदक को उसका पैन कार्ड सिर्फ 48 घंटे में मिल जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों सहित देशभर में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इसमें लोग अपना पैन कार्ड बनवा सकेंगे।  

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने हाल में एक अधिसूचना जारी कर पैन कार्ड पाने के लिए मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड को जन्मतिथि का वैध प्रमाण घोषित किया है।

गौरतलब है कि आयकर रिटर्न दाखिल करने, एक निश्चित राशि से अधिक की अचल संपत्ति की खरीद-फरोख्त और किसी वाहन की बिक्री या खरीद के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi