Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या आपको पता है रेलवे की ये सुविधाएं...

हमें फॉलो करें क्या आपको पता है रेलवे की ये सुविधाएं...
रेलवे अपनी सुविधाओं को लगातार बढ़ा रहा है। आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट का हिन्दी वर्जन लांच कर दिया है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस सेवा को लांच किया। इसके साथ ही मोबाइल पर अनारक्षित टिकट का एप तथा ट्रेन में यात्रियों को अगले स्टेशन की सूचना देने वाली एसएमएस अलर्ट सेवा भी लांच की। 
हिन्दी वेबसाइट पर मिलेगी यह सुविधा : इसमें सभी पेज, सूचना, उपयोग के तरीके, अलर्ट व अपडेट एवं फीडबैक फार्म, बर्थ की उपलब्धतता समेत तमाम तरह की जानकारियां अब हिन्दी में उपलब्ध है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट खोलते ही हिन्दी विकल्प सामने दिखेगा। उस पर क्लिक करते ही वेबसाइट की सभी सुविधाएं हिन्दी में मिलेंगी।  अगले पन्ने पर,  मोबाइल पर मिलेगा अना‍रक्षित टिकट... 
 
webdunia
इस कागज रहित टिकट प्रणाली का मकसद अना‍रक्षित टिकटों में कागज का उपयोग खत्म कर पर्यावरण को सुधारना है। इसके लिए utsonmobile नामक एप तैयार किया गया है। इसे गूगल प्लेस्टोर या विंडोज स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। मुंबई में 35 स्टेशनों पर फिलहाल इसे शुरू किया गया है। बाद अन्य जगह शुरू होगा। 
अगले पन्ने पर, अलर्ट मैसेज सुविधा और पानी...
 

यह सुविधा फिलहाल राजधानी और दूरंतो ट्रेनों के यात्रियों को रात 11 से सुबह 7 बजे तक उपलब्ध होगी। इसमें स्टेशन से 15 मिनट पहले यात्रियों के मोबाइल पर अलर्ट प्राप्त होगा। भारतीय रेलवे यात्रियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक नई सुविधा शुरू करने जा रही है। इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर एक लीटर पानी मात्र 5 रुपए में उपलब्ध करवाया जाएगा। अभी यात्रियों को 1 लीटर पानी के लिए 20 से 25 रुपए खर्च करने पड़ते हैं।      
 
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक यात्रियों को कम कीमत पर पानी मुहैया कराने की कवायद में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी देशभर के 1,200 रेलवे स्टेशनों पर 5,000 वॉटर वेंडिंग मशीनें लगाने की योजना बना रही है।
 
इससे जहां वॉटर वेंडिंग से जुड़ी कंपनियों, मसलन आयोन एक्सचेंज, यूरेका फोर्ब्स और केंट आरओ जैसी कंपनियों के लिए बिजनस के मौके उपलब्ध होंगे, तो दूसरी ओर यात्रियों को भी पानी के लिए अनाप-शनाप खर्चे से मुक्ति मिल पाएगी। (एजेंसियां)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi