Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जियो से जुड़ी बड़ी खबर...

हमें फॉलो करें जियो से जुड़ी बड़ी खबर...
, रविवार, 18 जून 2017 (17:27 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के अनुमानित 90 प्रतिशत ग्राहकों ने इसकी प्राइम सदस्यता को चुना है, जो उसने अपने प्रचार के लिए शुरू की थी। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। अध्ययन के अनुसार जियो के करीब 76 प्रतिशत  ग्राहक उसकी इस प्रचारात्मक योजना के खत्म होने के बाद भी इसकी सेवाओं को जारी  रखने की इच्छा रखते हैं।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि 80 प्रतिशत उपयोक्ताओं के पास केवल एक जियो सिम है,  इसमें 90 प्रतिशत के पास प्राइम सदस्यता है और 84 प्रतिशत ने जियो के मासिक  टॉप-अप का भी भुगतान किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भुगतान करने वालों में  अधिकतर ने 303 रुपए या 309 रुपए के पैक का भुगतान किया है। 
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि मजे की बात यह है कि सर्वे में जिन लोगों को शामिल किया  गया है उनमें से केवल 5 प्रतिशत ही लाइफ (हैंडसेट) का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि 40  प्रतिशत सैमसंग और 7 प्रतिशत आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह ऑनलाइन सर्वे  जून माह के मध्य में ही किया गया और इसमें करीब 1,000 उपभोक्तओं को शामिल किया  गया था। ये ग्राहक बाजार के पूरे फलक का नहीं बल्कि मध्यम और उच्च श्रेणी के  उपयोगकर्ता हैं।
 
दूरसंचार विनियामक ट्राई की एक रिपोर्ट के अनुसार दूरसंचार बाजार में पिछले साल 5  सितंबर को कदम रखने वाली इस कंपनी के ग्रहकों की संख्या इस वर्ष अप्रैल के अंत तक  11.2 करोड़ तक पहुंच गई थी। इस तरह रिलायंस जियो की ग्राहक, जोड़ने की रफ्तार एक  नया कीर्तिमान है।
 
रिपोर्ट के अनुसार सर्वे में 68 प्रतिशत ने कहा कि उन्होंने अपनी पुरानी सेवा कंपनियों से  बातचीत में 10-40 प्रतिशत तक रियायत प्राप्त की है। रिपोर्ट का निष्कर्ष है कि भारती एयरटेल उच्च स्तर के उपभोक्ताओं के बाजार में जियो के  साथ प्रतिस्पर्धा करने के मामले में सबसे अच्छी स्थिति में है तथा इस कंपनी को बाजार में  विलय और अधिग्रहण की स्थिति में निम्न उपभोग करने वाले ग्राहकों के बीच फायदा  होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल : पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, फखर जमान आउट..