Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आपके पास है जियो की सिम तो पता कीजिए बिल आएगा या नहीं

हमें फॉलो करें आपके पास है जियो की सिम तो पता कीजिए बिल आएगा या नहीं
, मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (21:24 IST)
अगर आपके पास भी जियो सिम है तो आपके लिए काम की खबर है। आपके लिए जानना जरूरी है कि आपके जियो सिम पोस्ट पैड है या फिर पैड। आइए हम आपको बताते हैं। कैसे जानें कि पोस्ट पोड सिम है या फिर प्रीपेड।  
सबसे पहले आप अपने फोन में जियो के एप को खोलें। इसके बाद जो My jio का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें। इसे क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उस पर Welcome to your digital life लिखा होगा, इसी पेज पर सबसे नीचे लिखा होगा Skip Sign In, इस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक और नया पेज खुलेगा।
 
 
- इस नए पेज पर सबसे ऊपर My Jio लिखा होगा। इसी पेज के बाईं तरफ अगर आपको Balance लिखा हुआ नजर आता है, तो इसका मतलब है कि आपका जियो कनेक्शन प्रीपेड है। लेकिन बैलेंस की जगह अगर Unpaid bill लिखा है तो इसका मतलब जिस जियो कनेक्शन का इस्तेमाल आप कर रहे हैं, वो पोस्टपेड है। जैसे ही रिलायंस जियो द्वारा दी जा रही मुफ्त सेवाएं खत्म हो जाएंगी, वैसे ही जिन जियो यूज़र्स के पास पोस्टपेड कनेक्शन है उन्हें बिल आने शुरू हो जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुस्लिम महिला को बीयर की बोतल से पीटा, हिजाफ भी फाड़ा