Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानें कैसे अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन और टेबलेट की बैटरी लाइफ बढाएं

हमें फॉलो करें जानें कैसे अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन और टेबलेट की बैटरी लाइफ बढाएं
, बुधवार, 8 अप्रैल 2015 (17:10 IST)
क्या आपके लेपटॉप, स्मार्टफोन या टेबलेट की बैटरी जल्दी खराब हो जाती है। अगर आपकी डिवाइस एक साल पुरानी है और आपको यह समस्या आ रही है तो यह बताता है कि बैटरी को बिना केयर किए जमकर इस्तेमाल किया गया है।
    
हमारे स्मार्टफोन, टैबलेट और लेपटॉप में लीथियम-ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। ये बैटरीज को कुछ लिमिटेड टाइम तक चार्ज करने बाद अपनी कैपेसिटी खो देती हैं। लेकिन आप कुछ बेहतरीन उपाय अपनाकर बैटरी लाइफ को कुछ महीनों के लिए बढ़ा सकते हैं। अगर आप अपनी बैटरी की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो ये उपाय अपनाए।    
    
 
1. तापमान का रखें खयाल
 
तापमान का आपकी डिवाइस पर गहरा प्रभाव पड़ता है। अगर आप अपनी डिवाइस को ऐसी जगह में रहते हैं जहां का तापमान 35 डिग्री से ज्यादा रहता है व 0 डिग्री से नीचे रहता है तो इसका प्रभाव आपकी डिवाइस की बैटरी पर पड़ेगा। इसीलिए यह जरूरी है कि आप अपने फोन को डायरेक्ट सन लाइट से दूर रखें और ऐसे स्थान से भी दूर रखें जो ज्यादा ठंडा ना हो।    
 
 
2. बैटरी को चार्ज करने को लेकर बरतें सावधानी 
 
जब आप अपनी डिवाइस को चार्ज कर रहे हों तो यह देख लें कि आपका फोन कितने प्रतिशत चार्ज है। अगर आपकी डिवाइस 40 प्रतिशत तक चार्ज है तो आप इसको फौरन चार्ज पर लगाएं और एक बार फुल चार्ज करने के बाद ख्याल रखें कि आप बैटरी को 40 से 80 प्रतिशत के बीच चार्ज रखें। फोन को बार-बार चार्ज ना करें। साथ ही ख्याल रखें कि डिवाइस पूरी तरह से डिस्चार्ज ना हो।     
 

3. डिवाइस को हमेशा प्लगइन ना रखें 
 
जब आपके डिवाइस की बैटरी 100 प्रतिशत चार्ज हो जाए तो आप उसे फौरन चार्जर से हटा लें क्योंकि इस तरह चार्जर से लगाने से आपकी बैटरी को असर पड़ता है। कोशिश करें कि बैटरी को फुल चार्ज ना करें इससे आपकी बैटरी को  फायदा होगा।   
webdunia
4. अल्ट्रा फास्ट चार्जर का ना करें इस्तेमाल 
 
हम ज्यादातर देखते हैं कि कुछ अल्ट्रा फास्ट चार्जर्स की सहायता से हमारी बैटरी बहुत कम समय में चार्ज हो जाती है। लेकिन, आप इस तरह के चार्जर का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें, क्योंकि इस तरह के चार्जर डायरेक्ट आपकी बैटरी पर असर डालते हैं। 
 
5. ऑरिजिनल चार्जर का ही करें इस्तेमाल 
 
जब आपका ऑरिजिनल चार्जर खो जाता है तो आप अपने फोन के लिए डुप्लीकेट जिसकी बाजारू कीमत 50 से 100 होती है इस्तेमाल करने लगते हैं, लेकिन इस तरह के चार्जर के इस्तेमाल से आपकी बैटरी पावर ह्रास होती है। इसलिए जितना हो सके ऑरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें।   
 
अगर आप अपना फोन हाल में इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप फोन को कम से कम 50 प्रतिशत चार्ज करने के साथ टर्न ऑफ करें। इससे आप के फोन की बैटरी को फर्क नहीं पड़ेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi