Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्यार का दुश्मन बना स्मार्ट फोन

हमें फॉलो करें प्यार का दुश्मन बना स्मार्ट फोन
, शुक्रवार, 8 मई 2015 (15:14 IST)
आप किसी से मोहब्बत तो जरूर करते होंगे, लेकिन अब नया स्मार्टफोन खरीदना आपके प्यार के लिए भारी पड़ सकता है। हाल ही में चाइना विमन फेडरेशन के द्वारा किए गए सर्वे में बताया गया है कि 60 प्रतिशत शादीशुदा लोगों ने बताया कि स्मार्टफोन की वजह से उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई है। 
 
यह मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्यार करने वाले लोगों का इलेक्ट्रॉनिक दुश्मन बन गया है। सर्वे के मुताबिक लोग अब स्मार्टफोन का जमकर इस्तेमाल करने लगे हैं जिससे कि उनके आपसी संबंधों और स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव पड़ता है।        
 
कम्युनिस्ट पार्टी विमन संगठन ने इस संबंध में 13000 लोगों का साक्षात्कार किया। इन लोगों की औसत उम्र 28 साल थी। इनमें से 43 प्रतिशत लोगों ने बताया कि वे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल अपने लाइफ पार्टनर से बातचीत के दौरान और अपने परिवार के साथ बैठने के दौरान खूब करते हैं, वहीं एक तिहाई लोगों ने बताया कि वे इन डिवाइस का इस्तेमाल अपने बच्चों को शांत करने के लिए करती हैं। 
 
दो तिहाई लोगों ने बताय कि वे अपना स्मार्टफोन अपने साथ बैठ में लेकर सोते हैं, वहीं आधे लोगों ने बताया कि वे कमरे की लाइट बंद करने के बाद भी लगातार स्मार्टफोन इस्तेमाल करते रहते हैं। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi