Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

4G की स्पीड में पाकिस्तान और श्रीलंका से भी पीछे है भारत...

हमें फॉलो करें 4G की स्पीड में पाकिस्तान और श्रीलंका से भी पीछे है भारत...
, गुरुवार, 8 जून 2017 (15:07 IST)
डिजिटल इंडिया की बातें चल रही हैं, इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।  4जी स्पीड के मामले में भारत श्रीलंका और पाकिस्तान से पीछे है। इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत विश्व में 74वें स्थान पर है। हम केवल कॉस्टारिका से ऊपर हैं। सिंगापुर 4G स्पीड के मामले में सबसे ऊपर है, जबकि साउथ कोरिया दूसरे नंबर पर है। 4G डाउनलोड स्पीड का वैश्विक औसत 16.2 Mbps है।
 
 
भारत में 4G और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की औसत डाउनलोड स्पीड 5.1 Mbps है, जो ग्लोबल एवरेज के एक-तिहाई से भी कम है। देश में एवरेज 3G स्पीड 1 Mbps से भी कम है। इकॉनोमिक टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के मुताबिक कुछ उपभोक्‍ताओं के लिए तो यह यह स्‍पीड 10Kbps से भी कम हो जाती है। इकॉनोमिक टाइम्‍स ने ओपन सिंगल के हवाले से कहा है कि भारत में डाउनलोड स्पीड पिछले 6 महीनों में 1Mbps से भी ज्यादा घटी है।
 
इंटरनेट की सुस्त स्पीड के कारण ट्राई को टेलीकॉम ऑपरेटरों के वायरलेस ब्रॉडबैंड प्लान्स के तहत दी जा रही डेटा स्पीड पर नजर डालने के लिए मजबूर होना पड़ा है। ट्राई को को पिछले कुछ समय में बड़ी संख्या में उपभोक्‍ताओं की शिकायतें मिली हैं जिनमें कहा गया है कि उन्हें स्लो डेटा स्पीड मिल रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसान आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी... Live अपडेट्स