Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान, फिरौती वसूलेगा आपसे यह वायरस

हमें फॉलो करें सावधान, फिरौती वसूलेगा आपसे यह वायरस
, शुक्रवार, 7 अगस्त 2015 (15:55 IST)
नई दिल्ली। फिरौती मांगने वाले वायरस हमलों में अमेरिका, कनाडा और रूस के बाद भारत नौवां सबसे  प्रभावित देश है। सुरक्षा सॉफ्टवेयर बनाने वाली फर्म सिमेंटेक ने शुक्रवार को यह दावा किया।
सिमेंटेक ने एक रिपोर्ट में कहा कि जहां दुनियाभर में इस तरह के हमले बढ़ रहे हैं, शरीर में धारण किए जाने वाले उपकरणों के इंटरनेट से जुड़ने की वजह से ऐसे हमलों में और तेजी आ सकती है।
 
रैनसमवेयर एक तरह का द्वेषपूर्ण सॉफ्टवेयर है, जो व्यक्ति के कम्प्यूटर में घुसकर उसकी फाइलों को कूट  भाषा में बदल देता है और प्रभावित व्यक्ति द्वारा फिरौती देने पर ही वह इन्हें मूल रूप में लाता है। इस तरह के हमलों में करीब 200 डॉलर (लगभग 12,760 रुपए) तक की फिरौती मांगी जाती है।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi