Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्हाट्‍सएप उपयोग करते हों तो ध्यान रखें ये चार बातें

हमें फॉलो करें व्हाट्‍सएप उपयोग करते हों तो ध्यान रखें ये चार बातें
स्मार्ट फोन पर मैसेजिंग सर्विस व्हाट्‍सएप युवाओं में काफी लोकप्रिय हो रही है। मैसेज के साथ ही फोटो, वीडियो और चैट भी इसमें की जा सकती है, लेकिन इसके उपयोग में भी सावधानी रखनी आवश्यक है। जानते हैं कौनसी हैं वे बातें जो व्हाट्‍सएप में ध्यान रखना जरूरी है-

डाटा शेयरिंग : डिजिटल कम्युनिकेशन में पर्सनल डाटा या इन्फॉर्मेशन जैसे- पता, फोन नंबर, ईमेल, बैंक डिटेल, सोशल सिक्योरिटी या फिर क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर करने से बचें। इस प्रकार की जानकारी शेयर करने से आपकी प्राइवसी को खतरा हो सकता है।  
अगले पन्ने पर, लॉक कर इस तरह रखें सुरक्षित...

लॉक करें व्हाट्‍सएप : पासवर्ड से एप्लीकेशन को सिक्योर कर सकते हैं। अपने ऐप को पासवर्ड या पिन से प्रोटेक्ट करें।
webdunia

व्हाट्‍सएप इस तरह के फंक्‍शन ऑफर नहीं करता, लेकिन थर्ड पार्टी एप से यह सुविधा मिल सकती है। अगर फोन गुम हो जाए, तो यह पासवर्ड आपकी चैट को गोपनीय रखने में सहायक हो सकता है।
अगले पन्ने पर, टाइम स्टैम्प को छुपाए...
webdunia
हाइड करें टाइमस्टैम्प : अगर आप नहीं चाहते कि कोई दूसरा व्यक्ति जाने कि आप किस वक्त पर ऑनलाइन या ऑफलाइन रहते हैं, तो अपने व्हाट्‍सएप के प्रोफाइल में जाकर ′प्राइवेसी′ मेन्यू में ′लास्ट सीन′ ऑप्‍शन को डिसेबल/रिस्ट्रिक्ट कर दें। एंड्रॉयड, ब्लैकबेरी, आईओएस या विंडोज फोन में ऐसा आसानी से कर सकते हैं।
अगले पन्ने पर, यह सिक्योरिटी भी है जरूरी...

एक्सेस टू प्रोफाइल पिक्चर: व्हाट्‍सएप प्रोफाइल फोटो फेसबुक, ट्विटर आदि पर प्रयोग की है और व्हाट्‍सएप शेयरिंग में ′पब्लिक′ सेलेक्ट कर रखा है, तो आपकी प्रोफाइल फोटो कोई भी डाउनलोड कर सकता है। प्रोफाइल पिक्चर की शेयरिंग को अपनों तक सीमित रखना है तो प्राइवेसी ऑप्‍शन में ′कॉन्टैक्ट्स ओन्ली′ सलेक्ट करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi