Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्हाट्‍सएप से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर

हमें फॉलो करें व्हाट्‍सएप से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर
, मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (17:29 IST)
एक रपट के अनुसार भारत में फेसबुक सबसे लोकप्रिय सोशल नेट‍वर्किंग वेबसाइट बनी हुई है और 51 प्रतिशत उपयोक्ता रोजाना इसे देखते हैं जबकि तत्काल संदेश (आईएम) भेजने वाले एप की सूची में व्हाट्सएप शीर्ष पर है
वैश्विक अनुसंधान परामर्श फर्म टीएनएस ने अपनी रपट ‘कनेक्टेड लाइफ’ में यह निष्कर्ष निकाला है। यह अध्ययन 50 देशों में 60,500 इंटरनेट उपयोक्तओं की राय पर आधारित है और इनमें से 55 प्रतिशत हर दिन व्हाट्‍सएप जैसे आईएम का इस्तेमाल करते हैं।
 
टीएनएस के बयान में कहा गया है कि भारत में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों में 51 प्रतिशत उपयोक्ताओं के साथ फेसबुक का दबदबा कायम है, वहीं 56 प्रतिशत उपयोक्ताओं के साथ आईएम एप में व्हाट्‍सएप को बोलबाला है।
 
टीएनएस इंडिया के कार्यकारी निदेशक परिजात च्रकवर्ती के अनुसार,‘ भारत में सोशल नेटवर्किंग बाजार फेसबुक केंद्रित है जो कि फेसबुक मैसेंजर को अपनाने को भी प्रोत्साहित कर रहा है। व्हाट्सएप अब तक भारत में सबसे लोकप्रिय आईएम प्लेटफार्म है

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi