Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए व्हाट्‍सएप कॉलिंग फीचर, यूजर्स के लिए कितना फायदेमंद

हमें फॉलो करें जानिए व्हाट्‍सएप कॉलिंग फीचर, यूजर्स के लिए कितना फायदेमंद
व्हाट्‍सएप के कॉलिंग फीचर के यूजर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन कई यूजर्स को यह भी पता नहीं है कि इंटरनेट का प्रयोग करते हुए कॉल करने में इंटरनेट पर कितना रुपया खर्च होता है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार 15 मिनट तक व्हाट्सएप से कॉल करने पर इंटरनेट के स्टैंडर्ड चार्ज पर 50 रुपए तक का भुगतान करना पड़ सकता है।

हालांकि यह खर्च बढ़ और घट भी सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस मोबाइल कंपनी का इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं अगर आप इसका इस्तेमाल वाई-फाई के साथ कर रहे हैं तो यह सेवा आपको सबसे सस्ती पड़ेगी।
अगले पन्ने पर, 15 मिनट और खर्चा...
webdunia
10 केबी के लिए चार पैसे का भुगतान करने पर यूजर को  12 एमबी पर 50 रुपए तक चार्ज देने होंगे। खबर के अनुसार यूजर ने व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हुए 15 मिनट तक अन्य यूजर से बात की तो 12 एमबी का चार्ज चुकाना पड़ेगा, वहीं अगर आप किसी कंपनी का एक महीने का डाटा प्लान प्रयोग कर रहे हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। अगर नेटवर्क कंपनी 250 रुपये में एक जीबी डाटा दे रही है तो 15 मिनट की कॉल के लिए यूजर को तीन रुपए से कम का शुल्क अदा करना होगा।
अगले पन्ने पर, सभी के पास नहीं फीचर की पहुंच...

हाल में ही व्हाट्सएप ने वॉयस कॉलिंग फीचर जारी किया था जिसके तहत आप व्हाट्सएप से कॉल कर सकते हैं। हालांकि अभी यह फीचर सभी के पास नहीं पहुंचा है मगर जो यूजर इस फीचर का इस्तेमाल कर रहा है, वह किसी अन्य यूजर को कॉल करते है तो यह फीचर उसके पास भी पहुंच जाता है।

webdunia
व्हाट्स एप के कॉलिंग फीचर ऊहापोह की स्थिति है। कंपनी की तरफ आधिकारिक तौर पर अपडेट नहीं जारी किए जाने से यह कुछ यूजर को मिल गया है तो कुछ परेशान हो रहे हैं। अभी कॉलिंग फीचर सिर्फ एंड्रॉयड के एडवांस वर्जन में चल रहा है। कंपनी से हवाले से आ रही खबरों में कहा जा रहा है कि जल्द ही कॉलिंग फीचर आईओएस और विंडो डिवाइस को भी मिल जाएगा। कुछ देशों में इसके आने की खबर है। हालांकि भारत में अभी कॉलिंग का विकल्प कुछ ही यूजर को मिल पाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi