Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्हाट्सएप का नया फीचर, अब मैसेज स्टिक्स नहीं होंगे ब्लू

हमें फॉलो करें व्हाट्सएप का नया फीचर, अब मैसेज स्टिक्स नहीं होंगे ब्लू
, शनिवार, 18 जुलाई 2015 (14:29 IST)
मैसेंजिंग के लिए दुनिया में आजकल सबसे ज्यादा लोकप्रिय एप व्हाट्सएप है। व्हाट्सएप में आप एक फीचर से भली भांति परिचित होंगे जिसमें जब आप किसी व्यक्ति को मैसेज भेजते हैं और जब वह आपके मैसेज को पढ़ लेता है तो उस टैक्सट के आगे लगे दो टिक नीले हो जाते हैं।     
इसके बाद अगर सामने वाला व्यक्ति आपके मैसेज का जबाव नहीं देता तो यह मान लिया जाता है कि रीडर ने आपका मैसेज नकार कर दिया। 
 
लेकिन इस वजह से कई लोगों कि अपने दोस्तों व संबंधियों के बीच नकारात्मक छवि बन जाती है। इसी तरह की परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए व्हाट्सएप एक नए तरह का फीचर लाया है। जिसकी सहायाता से आप इस ब्लू टिक वाली असुविधा से छुटकारा पा सकते हैं।
अगले पेज पर जानें छुटकारा पाने का तरीका... 

इसके लिए सबसे पहले Whatsapp की ऑफिशियल बेवसाइट से  WhatsApp apk की लेटेस्ट फाइल जिसका Version 2.11.444 है डाउनलोड करें।
webdunia

 
इसके बाद फोन में सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं। यहां सिक्योरिटी ऑप्शन के अंदर Unknown sources को टिक करके इनेवल कर दें। (Settings > Security > Check Unknown sources) ध्यान रहे सिक्योरिटी तक पहुंचने का यह तरीका अलग अलग मॉडल्स और मैन्युफैक्चर्र के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। आप किसी भी तरह Unknown sources तक पहुंचकर उसको इलेवल कर दें।
इसके बाद डाउनलोड की गई APK फाइल को ओपन करें। यह आपके फोन में Whatsapp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर देगा।
लेटेस्ट एप इंस्टॉल होने के बाद Whatsapp के 3 वर्टिकल डॉट पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं।
इसके बाद अकाउंट में जाकर प्राइवेसी में जाएं और Read receipts को अनटिक कर दें।
Settings > Account > Privacy
Read receipts को डिसेबल कर दें।
इसके बाद आपके Whatsapp में ब्लू डॉट फीचर अपडेट फीचर अपडेट हो जाएगा।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi