Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब तंग नहीं करेंगे अनजान कॉल और मैसेज!

हमें फॉलो करें अब तंग नहीं करेंगे अनजान कॉल और मैसेज!
, बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (10:51 IST)
जयपुर। जयपुर की एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने चैटिंग में निजता चाहने वालों के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार की है, जिससे उपयोगकर्ता अनचाहे लोगों द्वारा भेजे जाने वाले संदेशों से दूर रह सकेगा। डाटा इंफोसिस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय डाटा ने बताया कि आज बताया कि इस ऐप में एक उपयोगकर्ता को दूसरे उपयोगकर्ता को संपर्क करने के लिए स्वीकृति लेनी होगी और किसी उपयोगकर्ता को मोबाइल की बजाए ई-मेल आईडी से खोजना होगा।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से वाट्‍सएप में कोई भी व्यक्ति किसी को भी उसके मोबाइल पर संपर्क कर सकता है। इस एप्लीकेशन ‘भारत सिंक कम्युनिकेटर’ में बिना स्वीकृति के संदेश का आदान-प्रदान नहीं हो सकेगा। यह एप विशेष तौर पर उन लोगों के लिए लाभप्रद रहेगा जो अपनी निजता बनाए रखना चाहते हैं।

डाटा ने बताया कि मोबाइल नंबर आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं, लेकिन ई-मेल आईडी आसानी से नहीं मिल पाती है इसी वजह से ई-मेल आईडी के जरिए किसी दूसरे को संदेश भेजना वाला है। यह उसकी स्वीकृति से एक सुरक्षित एवं निजता बनाए रखने वाला ऐप साबित होगा।

उन्होंने कहा ‘भारत सिंक कम्यूनीकेटर’ की सेवा के उपयोगकर्ताओं को मोबाइल पर दूसरे उपयोगकर्ताओं की सूची उपलब्ध नहीं होगी और किसी दूसरे उपयोगकर्ता को उसकी ई-मेल आईडी के जरिए ही ढूंढा जा सकेगा। इस सेवा के लिए सर्वर भारत में ही होगा जिससे डाटा सुरक्षित रहेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi