अगर आप दफ्तर में बहुत जरूरी काम कर रहे हों और बगल में बैठकर आपका सहयोगी किसी और से ऊँची आवाज में बात कर रहा हो, तो काम करने में कैसे मन लगेगा? आमतौर पर हर दफ्तर में ऐसी समस्या सामने आती है।
चलिए आज आपकी इस समस्या का समाधान भी कर ही देते हैं। हाल ही में कैंब्रिज साउंड मैनेजमेंट संस्थान के कुछ शोधकर्ताओं ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर ईजाद किया है, जो दफ्तर में ध्वनि की तीव्रता को संयमित करता है।
ओपन ऑफिस प्राइवेसी कैल्कुलेटर नामक यह यंत्र आपके दफ्तर की बनावट के आधार पर उसमें गूँजने वाली ध्वनि को संतुलित करेगा, जिससे निर्धारित तीव्रता से अधिक तेट ध्वनि को रोका जा सकेगा।
शोधकर्ताओं के अनुसार वर्तमान में इस सॉफ्टवेयर की उपयोगिता सभी तरह के दफ्तरों में है।