Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब कारों में भी वायरलेस नेटवर्क

हमें फॉलो करें अब कारों में भी वायरलेस नेटवर्क
वाशिंगटन (एएनआई) , सोमवार, 11 जून 2007 (18:14 IST)
हाल ही में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के अमेरिकी शोधकर्ताओं ने कारों में एक ऐसे वायरलेस नेटवर्क की योजना बनाई है, जो एक दूसरे से संदेशों का आदान-प्रदान कर सकती हैं।

वैज्ञानिकों की इस योजना के अनुसार कार को मोबाइल नेटवर्क में लाया जा सकता है। इतना ही नहीं जैसे ही कार मोबाइल नेटवर्क में प्रवेश करेगी, वैसे ही वाहनचालक मल्टीमीडिया या ट्रैफिक जैसी जानकारियाँ डाउनलोड कर सकता है।

शोधकर्ता जिओवानी पाउ के अनुसार कार का यह नेटवर्क किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में निष्क्रिय होने के पहले आपातकालीन सूचना भी देगा। मान लीजिए आप कार चला रहे हैं और रास्ते में कोई बड़ा पत्थर का टुकड़ा आ जाए तो यह नेटवर्क आपको पहले ही सक्रिय कर देगा।

इस प्रक्रिया के तहत गाड़ी के बोर्ड पर जीपीएस सेंसर लगाया जाएगा, जो वायरलेस नेटवर्किंग प्रदान करेगा। पाउ के अनुसार सामान्यतया इस नेटवर्किंग की रेंज 330 से 990 फुट होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi