Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब पानी की बूंदों से चार्ज होगा मोबाइल

हमें फॉलो करें अब पानी की बूंदों से चार्ज होगा मोबाइल
बढ़ते एप्लीकेशन्स से अब मोबाइल और आईपैड की बैटरी को बार-बार चार्ज करने की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। वैज्ञानिक ऐसी तकनीक विकसित कर रहे हैं कि अब आपका मोबाइल और आईपेड पानी से चार्ज होगी। अब हवा की नमी से अब आपको स्मार्टफोन या आईपेड चार्ज हो सकेगा।

अगले पन्ने पर, कैसे चार्ज होगा आपका मोबाइल...


वैज्ञानिकों के मुताबिक उच्च स्तर के रिपेलिंग सर्फेस पर गिरने वाली बूंदों का इस्तेमाल बिजली बनाने में किया जा सकता है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) के वैज्ञानिकों मानना है कि पानी की बूंदों से बनने वाली इस बिजली से इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स को चार्ज किया जा सकता है।

शोधकर्ताओं ने पिछले साल पता लगाया था कि पानी की बूंदे जब सुपरहाइड्रोफोबिक सर्फेस से उछलती हैं तब इस प्रक्रिया में इलेक्ट्रिक चार्ज पैदा होती है। हालांकी अब वैज्ञानिकों की इसी टीम ने अपने शोध में पाया है कि इस प्रक्रिया में छोटी मात्रा में बिजली भी उत्पन्न की जा सकती है।

इस बिजली का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स को चार्ज करने में किया जा सकता है जिनमें स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट भी शामिल है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस प्रक्रिया के जरिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने के अलावा साफ पानी भी निकाला जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi