Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गूगल के एंड्राइड वन से सस्ते होंगे स्मार्ट फोन

हमें फॉलो करें गूगल के एंड्राइड वन से सस्ते होंगे स्मार्ट फोन
FILE
गूगल भी सस्ते एंड्राइड फोन की प्रतिस्पर्धा में शामिल हो गया है। गूगल में और क्रोम के मुखिया सुंदर पिचाई के मुताबिक एंड्राइन वन की वजह से कंपनियां कम कीमत और कम वक्त में नए मॉडल लॉन्च कर सकती हैं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिससे कंपनियां बहुत आसानी से बेहद सस्ते स्मार्टफोन्स बनाएंगी।

गूगल ने इसके लिए माइक्रोमैक्स, कार्बन और स्पाइस जैसी कंपनियों के साथ काम शुरू कर दिया है। गूगल ने यह ऐलान सैन फ्रांसिस्को में चल रही एनुअल डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस I/O 2014 में किया।

6,000 रुपए से कम के इन स्मार्टफोन्स में प्योर एंड्रॉयड होगा। हालांकि कंपनियां एंड्रॉयड से ज्यादा छेड़छाड़ किए बिना अपने कुछ ऐप्स डाल सकती हैं। नेक्सस और गूगल प्ले एडिशन वाली डिवाइस की तरह एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को सॉफ्टवेयर का अपडेट सीधे गूगल से मिलेगा। सुंदर पिचाई के मुताबिक कि एंड्राइड वन वाले माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन में 4.5 इंच स्क्रीन, ड्यूल-सिम कार्ड, माइक्रो-एसडी कार्ड सपॉर्ट और एफएम रेडियो मिलेगा और इसकी कीमत 6,000 रुपए से कम होगी।

गूगल ने बताया कि एंड्राइड को करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं और एंड्राइड वन का मकसद एंड्रॉयड को 5 अरब लोगों तक पहुंचाना है।

भारत में मोटोरोला मोटो E के लॉन्च होने के बाद सस्ते स्मार्टफोन्स में कॉम्पिटिशन बढ़ा है और इनमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड किटकैट दिखने लगा है, लेकिन सस्ते स्मार्टफोन्स में अभी भी ज्यादातर कम दर्जे का हार्डवेयर और पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। अगर 'एंड्रॉयड वन' कम कीमत में बढ़िया परफॉर्मेंस देता है, तो भारत में स्मार्टफोन की तरफ आने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi