विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल हैंडसेट फर्म नोकिया ने भविष्य में विकास की संभावना वाले क्षेत्रों का फायदा उठाने और क्षमता बढ़ाने के लिए अपने पुनर्गठन की आज घोषणा की।
नोकिया पुनर्गठन के तहत एक जनवरी से खुद को तीन यूनिटों में बाँट देगी। ये यूनिटें उपकरण, सेवा एवं सॉफ्टवेयर और मार्किट होंगी। ये यूनिट मौजूदा डिवीजनों मोबाइल फोन, एंटरप्राइज सोल्युशन्स और मल्टीमीडिया का स्थान लेंगी। मोबाइल फोन डिवीजन सस्ते फोन बनाती है।
एंटरप्राइज सोल्युशन्स बिजनेस मार्किट में उत्पादों से सम्बद्ध है। मल्टी मीडिया डिवीजन आधुनिक कैमरों और म्युजिक प्लेयर के साथ सेलफोन का निर्माण करती है।
नोकिया ने कहा कि कंपनी के पुनर्गठन से बाजार में नए मॉडल जल्दी उतारने में मदद मिलेगी1 इसके अलावा उत्पादों को विकसित करने और उनकी मार्किटिंग में क्षमता बढ़ सकेगी।