Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फेसबुक देता है पुलिस अधिकारी को सैलरी

हमें फॉलो करें फेसबुक देता है पुलिस अधिकारी को सैलरी
फेसबुक आपको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, समाज और अनेक लोगों से जोड़ने का काम करता है। चैटिंग, शेयरिंग, स्टेट्‍स अपडेट जैसी अनेक सुविधाएं हैं। अगर आप सोचते है कि वह सिर्फ एक सोशल साइट ही है तो यह खबर आपके लिए है। कैलिफोर्निया में फेसबुक इन सब सुविधाओं के अलावा एक और अच्छा काम कर रहा है।

FILE

हम बात कर रहे हैं मैरी फर्ग्यूसन की जिनकी उम्र चौंतीस साल है और वे कैलिफोर्निया शहर के मेनलो पार्क में एक पुलिस अधिकारी है और वहां गश्त लगातीं है, लेकिन उसे अपनी सैलरी ऑफिस से नहीं बल्कि फेसबुक से मिलती है।

जी हां ,वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, फेसबुक फर्ग्यूसन को $194,000 यानी 1,16,77,927 रुपए का वार्षिक वेतन देता है।

जानिए क्यों देता है फर्ग्यूसन को सैलरी? अगले पन्ने पर।


90 के दशक में तकनीकी कंपनियां साइबर क्राइम को रोकने वाले पुलिस अधिकारियों की सैलरी में अपनी तरफ से मदद करती थी, लेकिन मैरी फर्ग्यूसन का मामला आम नहीं है।

webdunia
FILE

फर्ग्यूसन कुछ अलग हट के करतीं हैं। उनका का काम प्राकृतिक आपदाओं और इमर्जेंसी स्थितियों पर काबू पाना है। इसके अलावा वे एक सोशल अवेयरनेस का काम भी करती हैं। वे बाल अपराध और किशोर अपराधवृत्ति के सुधार के लिए काम करतीं हैं और ऐसे बच्चों को स्कूल भेजतीं हैं।

वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित खबर के अनुसार फर्ग्यूसन सिर्फ 'फेसबुक की अधिकारी' नहीं हैं बल्कि वे पूरी कम्युनिटी की अधिकारी हैं। वे समाज के हित का काम कर रही हैं। ये मुद्दे वास्तव में चिंता का विषय है क्योंकि जहां भी नई टेक्नोलॉजी आएगी वहां हमें 'फेसबुक कॉप' की ज़रूरत होगी।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi