Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिना इंटरनेट के भी मोबाइल पर चलेगा ट्विटर

हमें फॉलो करें बिना इंटरनेट के भी मोबाइल पर चलेगा ट्विटर
FILE
नई दिल्ली। भारत में शीघ्र ही मोबाइल पर बिना इंटरनेट के भी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। भारत में करीब 70 करोड़ मोबाइल धारक व उभरते बाजारों के 80 फीसद उपभोक्ता जिनके पास मोबाइल डेटा कनेक्शन नहीं हैं, वे मोबाइल पर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

यू2ओपिया (यूटोपिया) मोबाइल के सीईओ सुमेश मेनन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ट्विटर के लिए यह सुविधा अगले साल जनवरी मार्च तक उपलब्ध होगी। फेसबुक तथा गूगल टॉक पहले से ही इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

सिंगापुर की इस मोबाइल समाधान प्रदाता कंपनी ने एक एप्लीकेशन फोनेटविश बनाया जो कि यूएसएसडी आधारित है। यह किसी भी फोन पर काम करता है भले ही उसमें इंटरनेट सुविधा नहीं हो। मेनन ने कहा कि जिन उपभोक्ता के मोबाइल में 2जी, 3जी, जीपीआरएस आदि सेवा नहीं है उन्हें एक मानक कोड डायल करना होगा जिसकी मदद से वे ट्विटर फीड तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी की फोनेटविश आधारित सेवाएं पहले ही कई देशों में उपलब्ध हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi