Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेरे कार्यकाल 266000 करोड़ निवेश हुआ-मारन

हमें फॉलो करें मेरे कार्यकाल 266000 करोड़ निवेश हुआ-मारन
चेन्नई (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (16:29 IST)
केन्द्रीय आईटी एवं संचार मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले दयानिधि मारन ने सोमवार को कहा कि देश को उनके 3 साल के कार्यकाल के दौरान 266000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव हासिल हुए। इसी अवधि में नोकिया और मोटरोला जैसी कंपनियों ने भारत में दुकानें खोलीं।

मारन ने कहा कि पिछले 3 साल के दौरान मैं भारत और तमिलनाडु के लिए जो कुछ कर सकता था मैंने किया। मैं द्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करुणानिधि, प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गाँधी को धन्यवाद करता हूँ।

पारिवारिक कलह की वजह से इस्तीफा देने पर मजबूर किए गए मारन ने कहा कि उनके तीन साल के कार्यकाल में जो भी निवेश आया उसमें से 47000 करोड़ रुपए तमिलनाडु के लिए थे।

उन्होंने बताया कि नोकिया मोटरोला, फ्लेक्सट्रॉनिक्स, सैमसंग, डेल, क्वालकाम, ब्रिटिश टेलीकॉम, ईबे और सीमांटेक जैसी कंपनियों ने इस दौरान भारत में निवेश किया।

नोकिया और मोटरोला ने यहाँ अपनी इकाइयाँ लगाई। सैमसंग ने गुड़गाँव में संयंत्र स्थापित किया। एलजी ने पुणे और नोएडा में तथा एरिक्सन ने जयपुर में संयंत्र स्थापित किए।

मारन ने इस बात पर अफसोस व्यक्त किया कि वह अपने द्वारा शुरू किए गए कुछ परियोजनाओं को पूरा होते नहीं देख पाएँगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi