Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोबाइल पर 'शिवाजी' की धूम

हमें फॉलो करें मोबाइल पर 'शिवाजी' की धूम
नई दिल्ली (नईदुनिया) , सोमवार, 18 जून 2007 (15:59 IST)
रजनीकांत की फिल्म 'शिवाजी' के रिकार्ड तोड़ने का सिलसिला जारी है। रिलीज होने से पहले ही जहाँ इस फिल्म के सारे शो जून माह के अंतिम दिन तक बुक हो चुके थे, वहीं रिलीज होने के बाद भी इसने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इतना ही नहीं, अब मोबाइल पर भी रजनीकांत ही छाए हुए हैं।

रजनीकांत के दीवानों ने उनकी नई फिल्म 'शिवाजी' के वालपेपर, थीम्स और रिंगटोन अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके नया रिकार्ड कायम किया है।

33 देशों के मोबाइल नेटवर्क पर इस फिल्म की सामग्री उपलब्ध है और हर दिन हजारों की संख्या में शिवाजी के वालपेपर और रिंगटोन डाउनलोड किए जा रहे हैं। मोबाइल कंपनियों से उपलब्ध आँकड़ों के अनुसार एक दिन में मोबाइलों पर शिवाजी के ट्रेलर और वालपेपर 50 हजार बार डाउनलोड किए जा रहे हैं, जबकि फिल्म रिलीज होने के केवल पहले सप्ताह में ही डाउनलोड की संख्या दो लाख थी।

आईट्यून पर भी : 'शिवाजी' पहली तमिल फिल्म है जिसका संगीत डिजीटल प्लेटफार्म यानी प्रमुख कम्प्यूटर कंपनी एप्पल के आईट्यून पर जारी किया गया है। आईट्यून वेबसाइट के होमपेज पर फिल्म को प्रमोट किए जाने से यह दुनियाभर में फैले तमिल लोगों के लिए इसका संगीत एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि फिल्म के 200 प्रिंट भारत में जारी किए गए हैं और 52 अकेले मलेशिया में।

पहले दिन 60 लाख : रजनीकांत की फिल्म 'शिवाजी द बॉस' ने यहाँ पहले ही दिन 60 लाख रुए का कारोबार किया। तमिल फिल्म उद्योग के इतिहास में यह एक कीर्तिमान है। गुरुवार को इसने 5 लाख 60 हजार रिंगिट (60 लाख रु.) कमाए। इससे पूर्व तमिल फिल्म 'जीन्स' का 3 लाख रिंगिट का रिकार्ड है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi