Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

‘अफवाह’ पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार

हमें फॉलो करें ‘अफवाह’ पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार
बीजिंग। पुलिस ने 62 वर्षीय एक चीनी व्यक्ति को धन के लिए एक विदेशी वेबसाइट पर ‘अफवाह’ पोस्ट करने के आरोप में हिरासत में लिया।

सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, जियांग नानफू नाम के व्यक्ति ने वर्ष 2009 से ‘बोक्सन’ वेबसाइट पर कई झूठी कहानियां डाली थीं। व्यक्ति का यूजरनेम ‘‘फीक्जियांग’.. था जिसका चीनी भाषा में अर्थ ‘उड़ान’ होता है।

उसके आरोपों में ‘चीनी सरकार द्वारा जीवित व्यक्तियों के शरीर से अंग निकालने और लोगों को जिंदा दफनाने’ का आरोप शामिल था जिसके परिणामस्वरूप चीन में संयुक्त राष्ट्र संगठन के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया था।

‘बीजिंग म्युनिसिपल पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो’’ के मुताबिक व्यक्ति ने अपने आरोप में पोस्ट किया कि ‘1000 से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिंसा का प्रयोग कर जमीन हथिया ली और गर्भवती महिला को पीटा जिसके कारण महिला की मृत्यु हो गई।

इसके अलावा एक याचिकाकर्ता की भी पीटने से मृत्यु हो गई। व्यक्ति का शव सड़क पर छोड़ दिया गया था।’ पुलिस ने बताया कि जियांग की यह कार्रवाई उकसावे से भरी थी और वेबसाइट के संचालक वी. ने इसके लिए उसे कई डॉलर का भुगतान किया था।

उन्होंने बताया कि झूठी सूचना ने लोगों और इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं को गुमराह किया व देश की छवि खराब की। पुलिस ने बताया कि 3 मई को जियांग को हिरासत में ले लिया गया और उसने अपना अपराध भी कबूल लिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi