Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फनी कविता : गोरैया तू नाच दिखा

हमें फॉलो करें फनी कविता : गोरैया तू नाच दिखा
webdunia

प्रभुदयाल श्रीवास्तव

, गुरुवार, 21 अगस्त 2014 (11:47 IST)
FILE


थोड़ी आज कमर मटका,
गोरैया तू नाच दिखा।

याद नहीं कब से ना देखा,
तुझे नाचते मैंने।
तेरे सुस्त हो गए लगता,
अब फुर्तीले डैने।
बहुत दिनों से आई ना क्यों,
दाना-पानी लेने।
आसमान के हाल-चाल की,
कोई सूचना देने।
ना डर, यहां नहीं खटका।
गोरैया तू नाच दिखा।

गांवों के घर में तो भीतर,
कमरे तक आती थी।
बिना डरे ही थाली में से,
दाना खा जाती थी।
और जरा से संशय से ही,
फुर्र-फुर्र उड़ जाती।
कभी-कभी कमरे में ही तू,
कत्थक नाच दिखातीं।
आज दिखा दे फिर लटका।
गोरैया तू नाच दिखा।

बिना डरे ही मिल ले मुझसे,
आ जा हाथ मिला ले।
फुर्र-फुर्र उड़ने की विद्या,
मुझको भी सिखला दे।
आसमान के कितने पंछी,
पक्के मित्र तुम्हारे।
मुझे बता दो क्या खाते हैं,
क्या पीते बेचारे।
सच्ची-सच्ची बात बता
गोरैया तू नाच दिखा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi