Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फनी कविता: नदी-ताल भर जाने दो

हमें फॉलो करें फनी कविता: नदी-ताल भर जाने दो
webdunia

प्रभुदयाल श्रीवास्तव

, मंगलवार, 22 जुलाई 2014 (16:46 IST)
FILE

 

कुंठा के दरवाजे खोलो,

पवन सुगंधित आने दो।

ओंठों पर से हटें बंदिशें,

बच्चों को मुस्काने दो।

 

भौरों के गुंजन पर अब तक,

कभी रोक न लग पाई।

फूलों के हंसने की फाइल,

रब ने सदा खुली पाई।

थकी हुई बैठी फूलों पर,

तितली को सुस्ताने दो।


webdunia
 
FILE

 

गुमसुम-गुमसुम मौसम बैठा,

अंबर भी क्यों चुप-चुप है।

पेड़ लताएं मौन साधकर,

बता रहीं अपना दुख है।

बादल से ढोलक बजवाओ,

हवा मुखर हो जाने दो।

 

नीरस सुस्ती और उदासी,

शब्द कहां से यह आए।

इनकी हमको कहां जरूरत,

इन्हें धरा पर क्यों लाए।

अमृत की बूंदें बरसाओ,

नदी-ताल भर जाने दो।

 


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi