Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाल कविता : जितनी जल्दी हो...

हमें फॉलो करें बाल कविता : जितनी जल्दी हो...
webdunia

प्रभुदयाल श्रीवास्तव

अब तो लगता गरमी आए, जितनी जल्दी हो।  
शाला की छुट्टी हो जाए, जितनी जल्दी हो।


 
दौड़-भागकर पहुंचें गांव के, घर के बाहर। 
वहीं खड़ी दादी मिल जाए, जितनी जल्दी हो।  
 
रोज-रोज दादी तो मुझको, सपने में आती।  
रोज गूंथती चोटी मेरी, कंगन पहनाती। 
 
अब तो सपना सच हो जाए, जितनी जल्दी हो।  
कंडे-लकड़ी-चूल्हे वाली, रोटी अमृत-सी। 
 
उस रोटी पर लगा गाय का, देशी ताजा घी।
काश! मुझे हर दिन मिल जाए, जितनी जल्दी हो।
 
किसी रेलगाड़ी में रखकर, गांव उठा लाऊं।  
दादी वाला आंगन अपनी, छत पर रखवाऊं।
 
बचपन उसमें दौड़ लगाए, जितनी जल्दी हो।  
बचपन वाली नदी नील सी, सूखी-सूखी है।
 
कल ही तो दादी ने ऐसी, चिट्ठी भेजी है। 
राम करे जल से भर जाए, जितनी जल्दी हो।

ऐसी और खबरें तुरंत पाने के लिए वेबदुनिया को फेसबुक https://www.facebook.com/webduniahindi पर लाइक और 
ट्विटर https://twitter.com/WebduniaHindi पर फॉलो करें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi