Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेताल पच्चीसी की रोचक कहानियां : अठारहवीं कहानी

योगी, सिद्धि और ब्राह्मण का बेटा

हमें फॉलो करें वेताल पच्चीसी की रोचक कहानियां : अठारहवीं कहानी
उज्जैन नगरी में महासेन नाम का राजा राज्य करता था। उसके राज्य में वासुदेव शर्मा नाम का एक ब्राह्मण रहता था, जिसके गुणाकर नाम का बेटा था।

गुणाकर बड़ा जुआरी था। वह अपने पिता का सारा धन जुए में हार गया। ब्राह्मण ने उसे घर से निकाल दिया।

क्या किया गुणाकर ने घर से निकाले जाने पर...


webdunia
FILE


वह दूसरे नगर में पहुंचा। वहां उसे एक योगी मिला। उसे हैरान देखकर उसने कारण पूछा तो उसने सब बता दिया।
योगी ने कहा, 'लो, पहले कुछ खा लो।'
गुणाकर ने जवाब दिया, 'मैं ब्राह्मण का बेटा हूं। आपकी भिक्षा कैसे खा सकता हूं?'

सिद्धि और गुणाकर का आमना-सामना...


webdunia
FILE

इतना सुनकर योगी ने सिद्धि को याद किया। वह आई। योगी ने उससे आवभगत करने को कहा। सिद्धि ने एक सोने का महल बनवाया और गुणाकर उसमें रात को अच्छी तरह से रहा। सबेरे उठते ही उसने देखा कि महल आदि कुछ भी नहीं है।
उसने योगी से कहा, 'महाराज, उस स्त्री के बिना अब मैं नहीं रह सकता।'

योगी क्यों तैयार हुआ शिक्षा देने को....


webdunia
FILE


योगी ने कहा, 'वह तुम्हें एक विद्या प्राप्त करने से मिलेगी और वह विद्या जल के अंदर खड़े होकर मंत्र जपने से मिलेगी। लेकिन जब वह लड़की तुम्हें मेरी सिद्धि से मिल सकती है तो तुम विद्या प्राप्त करके क्या करोगे?'

गुणाकर ने क्या कहा...


webdunia
FILE

गुणाकर ने कहा, 'नहीं, मैं स्वयं वैसा करूंगा।'

योगी बोला, 'कहीं ऐसा न हो कि तुम विद्या प्राप्त न कर पाओ और मेरी सिद्धि भी नष्ट हो जाए!'

गुणाकार क्यों अड़ा स्वयं विद्या प्राप्त करने पर....


webdunia
FILE


पर गुणाकर न माना। योगी ने उसे नदी के किनारे ले जाकर मंत्र बता दिए और कहा कि जब तू जप करते हुए माया से मोहित हो जाओगे तो मैं तुम पर अपनी विद्या का प्रयोग करूंगा।

उस समय तुम अग्नि में प्रवेश कर जाना।'

गुणाकर ने क्या देखा...


webdunia
FILE

गुणाकर जप करने लगा। जब वह माया से एकदम मोहित हो गया तो देखता क्या है कि वह किसी ब्राह्मण के बेटे के रूप में पैदा हुआ है। उसका ब्याह हो गया, उसके बाल-बच्चे भी हो गए। वह अपने जन्म की बात भूल गया। तभी योगी ने अपनी विद्या का प्रयोग किया।

अग्नि में प्रवेश करते ही गुणाकर ने क्या देखा....


webdunia
FILE


गुणाकर मायारहित होकर अग्नि में प्रवेश करने को तैयार हुआ। उसी समय उसने देखा कि उसे मरता देख उसके मां-बाप और दूसरे लोग रो रहे हैं और उसे आग में जाने से रोक रहे हैं।
गुणाकार ने सोचा कि मेरे मरने पर यह सब भी मर जाएंगे और पता नहीं कि योगी की बात सच हो या न हो।

आग ठंडी क्यो पड़ गई....


webdunia
FILE


इस तरह सोचता हुआ वह आग में घुसा तो आग ठंडी हो गई और माया भी शांत हो गई। गुणाकर चकित होकर योगी के पास आया और उसे सारा हाल बता दिया।
योगी ने कहा, 'मालूम होता है कि तुम्हारे करने में कोई कसर रह गई।'

क्यों हुई योगी की विद्या नष्ट....



webdunia
FILE


योगी ने स्वयं सिद्धि की याद की, पर वह नहीं आई। इस तरह योगी और गुणाकर दोनों की विद्या नष्ट हो गई।
इतनी कथा कह कर बेताल ने पूछा, 'राजन्, यह बताओ कि दोनों की विद्या क्यों नष्ट हो गई?'

राजा ने क्या दिया जटिल सवाल का जवाब...


webdunia
FILE

राजा बोला, 'इसका जवाब साफ है। निर्मल और शुद्ध संकल्प करने से ही सिद्धि प्राप्त होती है।
गुणाकर के दिल में शंका हुई कि पता नहीं, योगी की बात सच होगी या नहीं। योगी की विद्या इसलिए नष्ट हुई कि उसने अपात्र को विद्या दी।'

राजा का उत्तर सुनकर बेताल फिर पेड़ पर जा लटका। राजा वहां गया और उसे लेकर चला तो उसने अगली कहानी सुनाई।
(समाप्त)








हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi