Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिक्षाप्रद कहानी : शतरंज

हमें फॉलो करें शिक्षाप्रद कहानी : शतरंज
, गुरुवार, 11 सितम्बर 2014 (12:22 IST)
एक युवक ने किसी मठ के महंत से कहा- 'मैं साधु बनना चाहता हूं लेकिन मुझे कुछ नहीं आता। मेरे पिता ने मुझे शतरंज खेलना सिखाया था लेकिन शतरंज से मुक्ति तो नहीं मिलती, और जो दूसरी बात मैं जानता हूं वह यह है कि सभी प्रकार के आमोद-प्रमोद के साधन पाप हैं।'
'हां, वे पाप हैं लेकिन उनसे मन भी बहलता है। और क्या पता, इस मठ को उनसे भी कुछ लाभ पहुंचे,' महंत ने कहा। 

महंत ने शतरंज का बोर्ड मंगाया और युवक को एक बाजी खेलने के लिए कहा, इससे पहले कि खेल शुरू होता, महंत ने युवक से कहा 'हम दोनों शतरंज की एक बाजी खेलेंगे। यदि मैं हार गया तो मैं इस मठ को हमेशा के लिए छोड़ दूंगा और तुम मेरा स्थान ले लोगे।' 
 
webdunia
महंत वास्तव में गंभीर था। युवक को यह प्रतीत हुआ कि यह बाजी उसके लिए जिंदगी और मौत का खेल बन गई थी। उसके माथे पर पसीना छलकने लगा। वहां उपस्थित सभी व्यक्तियों के लिए शतरंज का बोर्ड पृथ्वी की धुरी बन गया था।
महंत ने खराब शुरुआत की। युवक ने कठोर चालें चलीं लेकिन उसने क्षण भर के लिए महंत के चेहरे को देखा। फिर जान-बूझकर खराब खेलने लगा। 
 
अचानक ही महंत ने बोर्ड को ठोकर मारकर जमीन पर गिरा दिया, 'तुम्हें जितना सिखाया गया था तुम उससे कहीं ज्यादा जानते हो।' 
 
महंत ने युवक से कहा, 'तुमने अपना पूरा ध्यान जीतने पर लगाया और तुम अपने सपनों के लिए लड़ सकते हो। फिर तुम्हारे भीतर करुणा जाग उठी और तुमने एक भले कार्य के लिए त्याग करने का निश्चय कर लिया। इस मठ में तुम्हारा स्वागत है क्योंकि तुम यह जानते हो कि तुम अनुशासन और करुणा में सामंजस्य स्थापित कर सकते हो।'
 
प्रस्तुति : निशांत 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi