Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lal Kitab : फिटकरी के पानी का कुल्ला करके सोने से होगा ये चमत्कारिक लाभ

हमें फॉलो करें Lal Kitab : फिटकरी के पानी का कुल्ला करके सोने से होगा ये चमत्कारिक लाभ

अनिरुद्ध जोशी

खड़े नमक की तरह दिखने वाली फिटकरी सेंधा नमक की तरह चट्टानों से मिलती है। इसके कई तरह के औषधीय उपयोग हैं। औषधीय उपयोग के अलावा ज्योतिषियों अनुसार फिटकरी के कुछ और भी प्रयोग होते हैं जिनको करने से जीवन में लाभ प्राप्त किया जा सकता है। लाल किताब में फिटकरी का कुल्ला करने की सलाह दी जाती है। आओ जानते हैं इसके चमत्कारिक प्रभाव।
 
 
1. लाल किताब में ग्रहों की विशेष स्थिति देखकर ही फिटकरी के पानी का कुल्ला करने की सलाह देते हैं। आप भी अपनी कुंडली दिखाकर ही यह कार्य करें।
 
2. आमतौर पर शुक्र और बुध ग्रह की मजबूती के लिए फिटकरी का कुल्ला किया जाता है। शुक्र के दोष दूर होने से सुख और समृद्धि बढ़ती है।
 
3. माना जाता है कि रोज रात को सोते समय अपने दांत फिटकरी से साफ करेंगे तो लाभ होगा। इससे शनि दोष भी दूर होते हैं।
 
4. इसके अलावा आप कभी कभार फिटकरी के पानी से स्नान भी करें। 
 
5. कम से कम 43 दिन तक रोज फिटकरी का कुल्ला करने से शुक्र के दोष दूर होकर धनलाभ होता है।
 
6. यदि दूसरे भाव में बुध हो तो भी फिटकरी का कुल्ला करने से लाभ मिलता है। बुध के ठीक होने से नौकरी और व्यापार में लाभ मिलता है।
 
7. मिथुन और कन्या राशि के जातकों को भी फिटकरी का कुल्ला करना चाहिए। दोनों ही राशि बुध की है। बुध कहीं भी होगा तो वह अच्छा प्रभाव देगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

8 सितंबर 2021 : आपका जन्मदिन