Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंफोसिस का शुद्ध लाभ 33.25 प्रतिशत बढ़ा

हमें फॉलो करें इंफोसिस का शुद्ध लाभ 33.25 प्रतिशत बढ़ा
नई दिल्ली , गुरुवार, 12 जनवरी 2012 (15:05 IST)
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 33.25 प्रतिशत बढ़कर 2,372 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का लाभ बाजार की उम्मीद से कहीं अधिक है।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2010-11 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,780 करोड़ रुपए था।

इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की एकीकृत आय अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 30.8 प्रतिशत बढ़कर 9,298 करोड़ रुपए रही जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 7,106 करोड़ रुपए थी।

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी की आय उसके अनुमान से अधिक है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में आय 8,826 करोड़ रुपए से 9,012 करोड़ रुपए रहने का अनुमान जताया था।

इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक एस डी शिबुलाल ने कहा कि यूरोपीय संकट के साथ विकसित बाजारों में धीमी वृद्धि से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था आईटी उद्योग की वृद्धि को प्रभावित कर सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi