Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महंगाई से हाल बेहाल, बढ़े दालों के दाम...

हमें फॉलो करें महंगाई से हाल बेहाल, बढ़े दालों के दाम...
नई दिल्ली , रविवार, 13 जुलाई 2014 (09:21 IST)
FILE
नई दिल्ली। उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच स्टाकिस्टों की मांग बढ़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक दलहन और दाल बाजार में मूंग और उडद की अगुवाई में जिन्सों में भारी उछाल आया। उधर सब्जियों के दाम भी कम होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं।

बाजार सूत्रों के अनुसार उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच स्टाकिस्टों की लिवाली से चुनिंदा जिन्सों में तेजी आई।

इस बीच दिल्ली सरकार ने विभिन्न दुकानों पर उचित मूल्य पर दाल उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली अनाज व्यापारी सगंठन (डीजीएमए) के साथ समझौता किया है।

उड़द और उड़द दाल छिलका स्थानीय के भाव 400 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 5800 से 6200 रुपए और 7000 से 72000 रुपए क्विंटल बंद हुए। उड़द दाल सर्वोत्तम क्वालिटी और धोया के भाव 400 रुपए चढ़कर क्रमश: 7250 से 7850 रुपए और 7500 से 7900 रुपए क्विंटल बंद हुए।

मूंग और दाल छिलका स्थानीय के भाव 200 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 6200 से 7200 रुपए और 7200 से 7700 रुपए क्विंटल बदं हुए। मुंग दाल धोया स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव 200 रुपए चढ़कर क्रमश: 7100 से 7400 रुपए और 7900 से 8000 रुपए क्विंटल बंद हुए। मौठ के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 4400 से 4700 रुपए क्विंटल बंद हुए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi