Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस शादी सीजन में धोती बनाएगी दूल्हों को स्टाइलिश

हमें फॉलो करें इस शादी सीजन में धोती बनाएगी दूल्हों को स्टाइलिश
नई दिल्ली , गुरुवार, 31 जुलाई 2014 (17:37 IST)
FILE
नई दिल्ली। फैशन के नए-नए स्टाइल तय करने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि इस शादी सीजन में दुल्हन के लिए हल्के वजन की साड़ियां, लहंगे और दूल्हों के लिए धोतियों की वापसी हो रही है।

जाने-माने फैशन डिजाइनर तरुण ताहिलियानी का कहना है कि हमने पुरुषों के परिधानों को सजाया है। इससे वे ऐसे परिधान पहन सकेंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं पहने। मैंने पिछली बार लगभग 15-18 साल पहले धोती पहनी थी और अब मैं उसे दोबारा पहन रहा हूं।

आने वाले दिनों में शादी की थीम वाली विभिन्न प्रदर्शनियां और शो होने हैं। इनकी तैयारी के लिए डिजाइनर खासतौर पर हल्के वजन वाले कपड़ों और उनमें कट पर मेहनत कर रहे हैं। इनमें हल्के रंग और सोने के दबे हुए रंग का इस्तेमाल पारंपरिक लाल और मरुन रंग के साथ किया जा रहा है।

ताहलियानी कहते हैं कि आदर्श रूप में तो दुल्हन को बेहद सजा-धजा दिखना चाहिए लेकिन इस सजावट में वजन कम होना चाहिए। आधुनिक दुल्हन कुछ भी भारी चीज नहीं पहनना चाहती, क्योंकि वह पूरी रात और शादी के बाद भी नाचना चाहती है। इसके अलावा स्टाइल ज्यादा भारी होना भी नहीं चाहिए और इसमें महिला का अपना स्टाइल झलकना चाहिए।

1 अगस्त से 3 दिवसीय वोग वेडिंग शो और 7 अगस्त से इंडिया ब्राइडल फैशन वीक की शुरुआत होने जा रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपीएससी अभ्यर्थी पुलिस झड़प में लहूलुहान