Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एलसीडी के बाद एलईडी टीवी की बारी

हमें फॉलो करें एलसीडी के बाद एलईडी टीवी की बारी
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 26 अप्रैल 2009 (16:40 IST)
भारतीय टेलीविजन बाजार में जल्दी ही उच्च प्रौद्योगिकी वाला एलईडी टेलीविजन उपलब्ध होगा।

सैमसंग, एलजी, पैनासोनिक और टीसीएल जैसी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली अग्रणी कंपनियों की अगले कुछ महीनों में एलईडी टीवी पेश करने की योजना है।

सैमसंग इंडिया के प्रबंध निदेशक आर जुत्शी ने कहा कि इस साल सैमसंग एलईडी टीवी पेश करेगी। उन्होंने कहा कि एलईडी टेलीविजन न केवल कम बिजली खर्च करता है, बल्कि इसमें मर्करी नहीं होता और यह पर्यावरण अनुकूल उत्पाद होता है।

बाजार में एलईडी टीवी आने से भारत में तेजी से बढ़ रहे उच्च प्रौद्योगिकी वाले टेलीविजन बाजार में नए उत्साह का सृजन होगा।

एलईडी टीवी नई प्रौद्योगिकी पर आधारित है, जिसके पेनल में एलईडी (लाइट इमिटिंग डिओड्स) का इस्तेमाल किया जाता है। दूसरी ओर एलसीडी टीवी में सामान्य लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाता है।

बहरहाल यह एलसीडी टीवी के मुकाबले लगभग 30 से 40 फीसदी महँगा है।

सैमसंग के अलावा एलजी, पैनासोनिक और टीसीएल भी घरेलू बाजार में एलईडी टीवी पेश करने की योजना बना रही हैं।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मून बुम शिन ने कहा कि हम अगले दो-तीन महीने में एलईडी टीवी लांच करेंगे। इसे भारत समेत वैश्विक स्तर पर लांच किया जाएगा।

पैनासोनिक इंडिया की प्रबंध निदेशक (विपणन) साबिहा किदवई ने कहा कि जल्दी ही हम देश में एलईडी टीवी की नई श्रृंखला जारी करने जा रहे हैं।

टीसीएल इंडिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष जेम्स ली ने कहा कि हम इस बारे में योजना बना रहे हैं। हमारा एलईडी उत्पाद ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi