Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डीएलएफ पर 400 करोड़ के कर की मार!

हमें फॉलो करें डीएलएफ पर 400 करोड़ के कर की मार!
नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 8 मई 2009 (10:26 IST)
देश की सबसे बड़ी ियलिटी कंपनी डीएलएफ ने कहा कि आयकर अधिकारियों द्वारा वित्तवर्ष 2005-06 की आय के संबंध में किए गए विशेष लेखा परीक्षण के मद्देनजर उसे 400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर देना पड़ सकता है।

आयकर विभाग ने पिछले साल ियलिटी कंपनी के 2005-06 के वित्तीय आँकड़ों के विशेष लेखा परीक्षण का आदेश दिया था।

कंपनी ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि विशेष (लेखा) रपट ने सिफारिश की थी कि कर विभाग ने 1200 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय का आकलन किया।

डीएलएफ ने कहा कि आकलन अधिकारी ने छह मई को एक आकलन आदेश जारी किया। कंपनी ने कहा यदि अपीलीय विभाग उक्त आदेश को नहीं पलटता तो कंपनी को 300 से 400 करोड़ रुपए का भुगतान करना पड़ सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi