यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने सुस्त पड़ी यूरोपीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयासों के तहत अपनी मुख्य ब्याज दर में 1.0 फीसदी की कटौती की घोषणा की।
बैंक के अध्यक्ष जेन क्लाड ट्रिचेट ने कहा कि ऐसा करके बैंक ने अन्य देशों के केन्द्रीय बैंकों के समान ही कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि कई महीनों के गहन विचार-विमर्श के बाद बैंक ने आखिर यह फैसला लिया।
ट्रिचेट ने कहा कि वैश्विक मंदी के कारण यूरोपीय अर्थव्यवस्था भी संकट में है। उसे संभालने के लिए बाजार में पूँजी प्रवाह की जरूरत है।
इसके साथ ही बैंक ने जमा ब्याज दर 0.25 फीसदी तथा कर्ज पर ब्याज दर 1.75 प्रतिशत तय कर दी है।