Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुझे समलैंगिक होने पर गर्व है-ऐपल सीईओ

हमें फॉलो करें मुझे समलैंगिक होने पर गर्व है-ऐपल सीईओ
, गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (18:04 IST)
न्यूयॉर्क। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने सार्वजनिक तौर पर आज पहली बार स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें ‘समलैंगिक होने पर गर्व’ है।
 
अमेरिका के 53 वर्षीय व्यावसायिक कार्यकारी ने ब्लूमबर्ग बिजनेसवीक के लिए लिखे निबंध में कहा, ‘मैंने कभी भी इसे छिपाया नहीं है, लेकिन अब तक मैंने इसे सार्वजनिक तौर पर स्वीकार भी नहीं किया। इसलिए मैं स्पष्ट करना चाहता हूं, मुझे समलैंगिक होने पर गर्व है और समलैंगिक होना मैं भगवान की तरफ से मुझे दिया गया सबसे बड़ा उपहार मानता हूं।’ 
 
कुक के इस खुलासे ने उनकी पहचान एक ऐसे ऊंचे पद पर आसीन सफल सीईओ के तौर पर बना दी है जो कि समलैंगिक है।
 
कुक ने कहा है कि अपनी समलैंगिकता को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार करने का फैसला उनकी इस अनुभूति से आया है कि ‘‘व्यक्तिगत निजता की इच्छा उन्हें कुछ और अधिक महत्वपूर्ण करने से रोकती है।’’ 
 
उन्होंने निबंध में लिखा है, ‘‘समलैंगिक होने से मुझे इस बात की गहरी समझ हुई है कि ‘अल्पसंख्यक’ होने के क्या मायने होते हैं। इससे मुझे चुनौतियों के बीच एक उम्मीद की खिड़की दिखती है, जिसका अन्य अल्पसंख्यक समूहों को हर दिन सामना करना होता है। यह मुझे और अधिक सहानुभूति वाला बनाती है और इससे जीवन समृद्ध होता है। 
 
दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में से एक एप्पल का कामकाज संभालने वाले टिम कुक का कहना है, ‘‘इससे मुझे गैंडे जैसी खाल भी मिल गई है जो कि एप्पल के सीईओ के लिए काफी सुविधाजनक है।’’ कुक ने वर्ष 2011 में एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब की मौत के बाद कंपनी प्रमुख का कामकाज संभाला था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi