Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बोइंग सौंपेगा एयर इंडिया को 2 ड्रीमलाइनर विमान

हमें फॉलो करें बोइंग सौंपेगा एयर इंडिया को 2 ड्रीमलाइनर विमान
नई दिल्ली , रविवार, 24 जुलाई 2016 (17:58 IST)
नई दिल्ली। अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग इस साल एयर इंडिया को 2 और अगले साल 4 ड्रीमलाइनर विमानों की आपूर्ति करेगी। यह एयर इंडिया द्वारा 27 ड्रीमलाइनरों के ऑर्डर को पूरा करने की कवायद है। हालांकि एयर इंडिया अपने बेड़े में मौजूद 787-800 विमानों में गड़बड़ी का सामना कर रही है।
एयर इंडिया ने इस विमान को एक बार ‘आमूलचूल परिवर्तन’ लाने वाला करार दिया था। करीब 4 साल पहले उसने 787-800 विमानों को अपने बेड़े में शामिल करना शुरू किया और यह पहली उन कंपनियों में से एक थी जिसने अपने यात्रियों के लिए यह विमान सेवा में उतारे थे। तब से कंपनी अपने ड्रीमलाइनर बेड़े में लगातार तकनीकी गड़बड़ियों और अन्य खराबियों का सामना कर रही है।
 
बोइंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री (एशिया-प्रशांत एवं भारत) दिनेश केसकर ने कहा कि 2 ड्रीमलाइनरों की आपूर्ति इस साल कर दी जाएगी। इसमें से पहला विमान नवंबर और दूसरा विमान दिसंबर में विमानन कंपनी को सौंपा जाएगा। 4 अन्य विमान 2017 में भेजे जाएंगे।
 
एयर इंडिया के बेड़े में वर्तमान में 21 बोइंग 787-800 विमान हैं। इसने जनवरी 2006 में 68 बोइंग विमानों का ऑर्डर दिया था जिनमें 27 ड्रीमलाइनर विमान समेत 41 बी-777 और बी-737-800 विमान शामिल थे। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'कुतर्क' कर रहीं मायावती पहले अपने गिरेबां में झांकें : भाजपा