Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कमजोर मांग से सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ी

हमें फॉलो करें कमजोर मांग से सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ी
नई दिल्ली , रविवार, 15 मई 2016 (11:38 IST)
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण बीते सप्ताह के दौरान सोना और चांदी दोनों बहुमूल्य धातुओं की चमक फीकी पड़ गई और कीमतों में गिरावट देखने को मिली।
 
बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट तथा कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण मुख्यत: सोना और चांदी की कीमतों पर दबाव रहा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा शादी-विवाह के मौसम समाप्त होने के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुईं।
 
घरेलू बाजार में कीमतों के रुख को नियंत्रित करने वाले न्यूयॉर्क के बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,272.80 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी गिरावट दर्शाती 17.08 डॉलर प्रति औंस रह गई।
 
सोमवार को अक्षय तृतीया त्योहार के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की क्रमश: 30,100 रुपए और 29,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कमजोर शुरुआत हुई। बाद में यह क्रमश: 30,050 रुपए और 29,900 रुपए तक सुधरने के बाद अंत में 325-325 रुपए की गिरावट प्रदर्शित करता क्रमश: 30,025 रुपए और 29,875 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
 
हालांकि सीमित सौदों के बीच सीमित दायरे में घट-बढ़ के बाद गिन्नी के भाव 23,300 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्व स्तर पर रहे। लिवाली और बिकवाली के झोंकों के बीच उतार-चढ़ावभरे कारोबार के दौरान चांदी तैयार की कीमत 625 रुपए की गिरावट के साथ 40,925 रुपए किलो पर बंद हुई।
 
इसी प्रकार चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव भी 720 रुपए की गिरावट के साथ 41,010 रुपए किलो पर बंद हुए, दूसरी ओर समीक्षाधीन अवधि के दौरान चांदी सिक्कों के भाव में स्थिरता कायम रही और इनकी कीमत लिवाल 69,000 रुपए और बिकवाल 70,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इसरो का बड़ा कदम, भारतीय स्पेस शटल के प्रक्षेपण को तैयार