Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2020 तक 850 से 950 टन के बीच रहेगी सोने की मांग

हमें फॉलो करें 2020 तक 850 से 950 टन के बीच रहेगी सोने की मांग
, मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (17:48 IST)
बेंगलुरु। विश्व स्वर्ण परिषद् (डब्ल्यूजीसी) ने मंगलवार को कहा कि भारत में सोने की सालाना मांग वर्ष 2020 तक 850 से 950 टन के बीच बनी रहेगी। डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट 'इंडियाज गोल्ड मार्केट : इवॉल्यूशन एंड इनोवेशन' में यह बात कहीं गई है। 
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में सोने की मांग का परिदृश्य अच्छा है। आने वाले समय में देश में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी की उम्मीद है जिससे सोने की मांग भी बढ़ेगी। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के हवाले से उसने कहा है कि वर्ष 2015 से 2020 के बीच देश में प्रति व्यक्ति आय 35 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। प्रति व्यक्ति आय एक प्रतिशत बढ़ने से देश में सोने की मांग भी एक प्रतिशत बढ़ जाती है।
 
इसमें कहा गया है कि सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव तथा अच्छे या खराब मानसून का मांग पर अल्पकालिक असर अवश्य देखा जाएगा। इसके अलावा सरकारी नीतियों का भी बाजार पर असर पड़ेगा, लेकिन “आमदनी सबसे महत्वपूर्ण कारक है। चूंकि आमदनी में वृद्धि का परिदृश्य अच्छा है, इसलिए हम वर्ष 2020 तक 850 टन से 950 टन के बीच मजबूत मांग बने रहने की उम्मीद करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आपके व्हाट्‍सएप पर भी आ रहा है ये मैसेज