Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूनान ने नहीं चुकाया आईएमएफ का कर्ज, बना डिफाल्टर...

हमें फॉलो करें यूनान ने नहीं चुकाया आईएमएफ का कर्ज, बना डिफाल्टर...
एथेंस , बुधवार, 1 जुलाई 2015 (09:26 IST)
एथेंस। यूनान आईएमएफ के 1.5 अरब यूरो (1.7 अरब डॉलर) के ऋण का भुगतान नहीं कर पाया और वह कर्ज भुगतान में चूक करने वाला पहला देश बन गया है।
 
आईएमएफ के प्रवक्ता गेरी राइस ने कहा, 'मैं पुष्टि करता हूं कि यूनान को आईएमएफ के जिस बकाया 1.2 अरब एसडीआर का भुगतान करना था, वह आज प्राप्त नहीं हुआ।'
 
उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकारी बोर्ड को सूचित कर दिया है कि यूनान ने भुगतान नहीं किया है और वह इस बकाया राशि के भुगतान के बाद ही आईएमएफ से वित्तीय मदद ले सकता है।
 
यूरोपीय संघ के साथ अपने बेलआउट वित्तीय समझौते को पुनर्जीवित करने के दिन भर के असफल प्रयासों के बाद यूनान ने अंतिम समय में आईएमएफ से भुगतान की अवधि बढ़ाए जाने का अनुरोध किया। यूनान को कल अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 10 बजे तक भुगतान करना था। राइस ने इस अनुरोध की पुष्टि की लेकिन बोर्ड ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
 
उन्होंने कहा कि अवधि बढाए जाने संबंधी अनुरोध को आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड के पास उचित समय पर भेजा जाएगा। 
यूरोक्षेत्र ने यूनान को दिया झटका... अगले पन्ने पर...

यूरो क्षेत्र ने उसे दिए प्रोत्साहन पैकेज की समयसीमा बढ़ाने से इंकार कर दिया। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस मामले पर बातचीत जारी रहेगी।
 
यूनान की यूरोपीय संघ, यूरोपीय केंद्रीय बैंक और आईएमएफ जैसे ऋणदाताओं से अंतरराष्ट्रीय बेलआउट कार्यक्रम की अवधि भी आज समाप्त हो गई इस बीच, यूरोपीय आयोग ने कहा है कि उसने संकट दूर करने के लिए प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिपरस को अंतिम समय में एक सौदे की पेशकश की थी।
 
यूनान संकट से यूरो क्षेत्र टूट सकता है और इस बात की भी आशंका है कि अन्य समस्याग्रस्त देशों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।
 
इधर, सिपरस ने यूनान की जनता से अनुरोध किया है कि रविवार को होने वाले जनमत संग्रह में ऋणदाताओं के कड़े सुधार की मांग को वे खारिज कर दें। हालांकि उन्होंने अपने देश को बचाने के लिए सहायता पैकेज की अवधि बढ़ाए जाने की भी अपील की है।
 
यूनान के आज कर्ज का भुगतान नहीं किए जाने से यह 2001 के बाद आईएमएफ के भुगतान में चूक करने वाला पहला देश हो जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi